Wednesday, April 10, 2013

नववर्ष विक्रमी संवत 2 0 7 0 

नववर्ष विक्रमी संवत -2 0 7 0 की आप सब को मेरी ओर से एवम मेरे परिवार के सभी सदस्यों की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएं।

आप सब सपरिवार खूब फूलें-फलें , आप के घर आँगन में खुशियों की बधाइयां गूंजें ,आप सब सपरिवार स्वस्थ एवम आनन्दित रहे ऐसी मेरी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है।

हम भारतीयों में बड़ी उम्र के होने पर सब अपने को आशीर्वाद देने का अधिकारी मानने लगते हैं।मैं भी वही करना चाह रहा था किन्तु फिर मैंने सब के लिए प्रभु से प्रार्थना करना अधिक ठीक समझा।

उम्मीद करता हूँ कि आने वाले समय में प्रभु हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रहेंगे।

वैसे तो आजकल सब जानते हैं कि संवत हम भारतीयों का एक पूर्ण प्रमाणिक एवं पूर्णतः सूर्य एवं उसके चारों ओर घूम रहे तारामंडल पर आधारित वैज्ञानिक कालखंड है , अतः केवल इतना और जोड़ना चाहूंगा कि 
हमारा यह पावन नया साल 11  (ग्यारह )अप्रैल ,बृहस्पतिवार से प्रारम्भ हो रहा है।


11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सब धर्म-निष्ट हिन्दू इन दिनों को नवरात्रों के रूप में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते हुए मनायेंगे।

19 अप्रैल को चैत्र शुक्ल नवमी है ,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम का जन्म दिन।

आप सब को भगवान् राम के जन्मदिन की कोटिशः बधाइयां।